Happy Holi Wishes Quotes, Images, Photos and Messages
Happy Holi Wishes Quotes:
होली फाल्गुन के महीने में मनाया जाता है। इस त्यौहार का हर किसी को इन्तजार रहता है। हमारे देश का मुख्य पर्व होली है| होली के पर्व को सबसे ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। होली रंगो का त्योंहार है, प्यार का त्योहार है। होली के दिन रंगबिरंगे गुलाल और पिचकारी की रंगीन धार के संग सारे दुःख और गीले शिकवे भुला दिए जाते हैं|
बच्चों के लिए तो ये सबसे विशेष इसलिए भी है कि इस पर्व पर मस्ती करने की पूरी छूट होती है और होली के रंग में रंगने और दूसरों को रंग लगाने का अपना ही एक अलग मजा है| परन्तु जो लोग अपनों से दूर रहते हैं उन्हें Whatsapp तथा Facebook के जरिये होली की बधाइयाँ भेजते हैं.
यहाँ हम आपके लिए Happy Holi Wishes लाए हैं जिन्हें भेजकर आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को होली की बधाइयाँ दे सकते हैं ।
इस प्यार भरे त्योंहार के अवसर पर प्रस्तुत है यहाँ कुछ Happy Holi Quotes, Messages, wishes, जिसे आप होली के दिन Whatsapp, Facebook या Twitter पर अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ Share कर सकते है ।
Happy Holi Wishes Status:
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "Happy Holi Wishes Quotes, Images, Photos and Messages"
Post a Comment
Thank you for comment