Aarogya Setu App: How to use Aarogya Setu App in Hindi and its Importance.

Aarogya Setu App: Aarogya Setu App: How to use Aarogya Setu App in Hindi and its Importance.

भारत सरकार ने COVID-19 को  ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) लॉन्च किया है। आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App ) एक ट्रैकिंग ऐप है।

Aarogya Setu App uses

Aarogya Setu App में GPS System और Blutooth है, जिसके ज़रिए कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से संबंधित मामलों का पता लगाया जाता है।

Read more

जानिए आयुष मंत्रालय के इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके। PM मोदी ने देशवाशियों से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के बताए तरीके का पालन करने के लिए कहा।

COVID-19: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेड, ग्रीन और ओरेंज जोन क्या है।

Corona Virus: कोरोना वायरस के लक्षण शरीर में धीरे-धीरे उभरते हैं।

Best Health Tips: 7 Best Heathy Tips to Always Stay Healthy.

Importance of Aarogya Setu App(आरोग्य सेतु एप्प के महत्त्व):


  • Aarogya Setu App में COVID-19 से सम्बंधित सारी जानकारी मौजूद है। 
  • इस ऐप के जरिये लोग अपने आसपास में मिलने वाली सहायता के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं।
  • इस ऐप में GPS System और Blutooth के ज़रिए कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा उपलब्ध है।
  • Aarogya Setu App के ज़रिए लोग अपने लक्षणों की जांच कर सकते हैं।
  • इस App के जरिये यदि कोई करोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलता है, तो उसके संपर्क में आए लोगों का पता चल सकता है।
  • सरकार Aarogya Setu App के जरिए contact tracing करेगी।  इस ऐप के ज़रिए मोबाइल नंबर की भी मैपिंग की जाएगी।
  • आरोग्य सेतु ऐप आपके स्मार्टफोन के Location, Data और Blutooth से पता लगाएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं।
  • Location data का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि व्यक्ति वास्तव में कहां है।
  • Blutooth Connectivity से यह पता चलेगा की क्या आप संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट के भीतर हैं।

आईए जानें कैसे इस्तेमाल करें(Aarogya Setu App Uses):


1 . इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनो स्‍मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के लिए इसमें 'AarogyaSetu' टाइप करें.

COVID-19


2 . ऐप Install करने के बाद आपको भाषा चुनकर Next पर क्लिक करना होगा। फिलहाल, ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

3. इनफॉर्मेशन पेज को ध्‍यान से पढ़ने के बाद 'Register Now' बटन पर टैप करें।

How to use Aarogya Setu App in Hindi


4. Aarogya Setu App को Blutooth और GPS डेटा की जरूरत पड़ती है। ऐप को काम करने के लिए इसे Allow कर दें।  आरोग्य सेतु, Contact Tracing के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का इस्तेमाल करता है और पता लगाता है कि क्या कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के करीब है या नहीं।

6. अब अपने मोबाइल नंबर को रजिस्‍टर करें और OTP के ज़रिए उसे वेरिफाई करें.

7. यह ऐप Green और Yellow  कलर के कोड में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है।  ये भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए। अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है।

8. यदि आपको Yellow कलर में दिखाया जाता है और टेक्‍स्‍ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्‍पलाइन में संपर्क करना होगा। 

9. इस ऐप में एक Chatbox शामिल है, जो कोरोनो वायरस पर आपके मूल प्रश्नों का जवाब देता है . और यह निर्धारित करता है कि आपमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं। इसमें भारत में प्रत्येक राज्य का हेल्पलाइन नंबर भी मौजूद है।

Related Posts

Subscribe Our Newsletter

0 Comments to "Aarogya Setu App: How to use Aarogya Setu App in Hindi and its Importance."

Post a Comment

Thank you for comment